राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति ने बांधा समां

चन्दौसी : रोटरी क्लब रॉयल्स का अधिष्ठापन समारोह आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 01:17 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 01:17 AM (IST)
राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति ने बांधा समां
राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति ने बांधा समां

चन्दौसी : रोटरी क्लब रॉयल्स का अधिष्ठापन समारोह आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में संपन्न हुआ। इसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कलाकारों ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति ने समां बांध दिया।

मुख्य अतिथि व अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष ललित मोहन गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम अरोड़ा को कॉलर पहनाकर सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष ने कहा कि क्लब द्वारा अभी तक 14 विद्यालयों को गोद लेकर उसमें कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है। साथ ही क्लब द्वारा सरकारी विद्यालयों में 500 पौधे प्रति वर्ष लगाने का लक्ष्य है। जिसमें दो माह की अवधि में 200 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। क्लब द्वारा पांच सैनेटरी पैड वैंडिग मशीनों को लगाने का भी लक्ष्य, जिसमें एक मशीन की स्थापना की जा चुकी है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष नितिन अग्रवाल द्वारा लिखी गई पुस्तक रोटरी ज्ञान संदर्शिका नामक पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान से आए कलाकारों ने पारंपरिक राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। दीपक बाबू, सुनील गुप्ता, मिस इंडिया अर्थ महिमा यादव, राजीव गोयल, रंजना शर्मा, संगीता भार्गव, अजय गोयल, मुस्कान गोयल, अतुल गेरा, विदित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, विभोर बंसल, आदित्य वाष्र्णेय, अंकुर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पराग अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, शशांक गोयल, विनय अग्रवाल, अभय गोयल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी