नगर पालिका ने कराया जमीन को कब्जा मुक्त

नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पालिका की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा। नगर के कांजी हाउस पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जा को आज नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से हटवाते हुए अपना कब्जा मुक्त कर कांजी हाउस का बोर्ड लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 07:54 PM (IST)
नगर पालिका ने कराया जमीन को कब्जा मुक्त
नगर पालिका ने कराया जमीन को कब्जा मुक्त

जागरण संवाददाता बहजोई: नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पालिका की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा। नगर के कांजी हाउस पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जा को आज नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से हटवाते हुए अपना कब्जा मुक्त कर कांजी हाउस का बोर्ड लगाया।

नगर के मोहल्ला कुरेशियान इंटर कॉलेज के बराबर में स्थित नगर पालिका परिषद के कांजी हाउस पर वर्षों पूर्व एक नगर पालिका कर्मी की तैनाती थी। बताते है कि सेवानिवृत्ति होने के बाद भी उसने कांजी हाउस पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ा नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध कब्जा छोड़ने के लिए दिए गए नोटिस व अन्य कार्यवाही के विरोध में उसने माननीय न्यायालय की शरण ले ली थी । न्यायालय में दायर वाद नगर पालिका परिषद जीत जाने के बाद आज अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशन में पालिका कर्मियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कांजी हाउस से अवैध कब्जा हटाने के साथ ही नगर पालिका परिषद की ओर से कांजी हाउस का बोर्ड लगा दिया है । और नगर नगर पालिका परिषद का कब्जा हो गया । अधिशासी अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पालिका परिषद के कांजी हाउस पर वर्षों से चल रहे अवैध कब्जा को आज हटा दिया गया और नगर पालिका परिषद पुन काबिज हो गई है।

chat bot
आपका साथी