कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने की पुष्प वर्षा, खिलाया खाना

सम्भल : सांप्रदायिक विवादों और बवालों की वजह से संवेदनशील माने जाना वाला सम्भल में ¨हदू मुस्लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 12:16 AM (IST)
कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने की पुष्प वर्षा, खिलाया खाना
कांवड़ियों पर मुस्लिमों ने की पुष्प वर्षा, खिलाया खाना

सम्भल : सांप्रदायिक विवादों और बवालों की वजह से संवेदनशील माने जाना वाला सम्भल में ¨हदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। बुधवार को कांवड़ियों की राह में मुसलमानों ने अमन के फूल बरसाए और उन्हें खाना खिलाया।

बुधवार को सुबह से ही कांवड़ियों के जत्थे हरिद्वार व गढ़ मुक्तेश्वर से गंगाजल भरी कांवड़ लेकर आए तो उन पर मुस्लिमों ने पुष्पवर्षा की और उन्हें अपने हाथों से जलपान कराया। मुस्लिम युवाओं ने कहा कि वह सांप्रदायिक सौहार्द की पहल तो पहले भी कर सकते थे, लेकिन इस वर्ष इस पहल का श्रेय जिला प्रशासन को जाता है जिसने उन्हें प्रेरित किया। मनौटा में भी मुस्लिमों ने पुलिस के शिविर में जाकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें खाना खिलाया। वहीं रायसत्ती पर मुस्लिम समुदाय द्वारा लगाए गए कैंप से भी मुस्लिमों पर पुष्प वर्षा की गई।

कोट-

अमन चैन के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया गया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आगे आए और कई स्थानों पर शिविर लगाकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इससे दोनों समुदाय के बीच प्रेम बढ़ेगा। लोगों से अपील हैं कि आगे भी इस परंपरा को कायम रखें।

यमुना प्रसाद, एसपी सम्भल।

chat bot
आपका साथी