दवा सप्लायर को नौकर लगा रहा था चूना, सीसीटीवी ने खोली पोल

-हजारों रुपये की दवाएं चुराकर बेच देता था -सीसीटीवी फुटेज में चोरी पकड़े जाने के बाद पुि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 05:10 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 05:10 AM (IST)
दवा सप्लायर को नौकर लगा रहा था चूना, सीसीटीवी ने खोली पोल
दवा सप्लायर को नौकर लगा रहा था चूना, सीसीटीवी ने खोली पोल

जासं,मुरादाबाद: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दवा सप्लायर के गोदाम में काम करने वाला नौकर सालों से दवा चोरी करके बेच रहा था। व्यापार में घाटा होने के बाद भी उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था,कि आखिर माल कहां गायब हो रहा है। इसके बाद दवा सप्लायर ने गोदाम में सभी स्थानों पर बिना किसी को बताए सीसीटीवी लगा दिए। सीसीटीवी लगने के बाद गोदाम से दवा देने वाला नौकर ही चोरी करते हुए पकड़ा गया। व्यापारी ने नौकर को पुलिस को सौंपकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित के पास से लगभग 12 हजार रुपये की चोरी की गई दवाएं भी बरामद हुई हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रेती स्ट्रीट गुलाल गली निवासी सचिन अग्रवाल ने बताया कि वह दवा के थोक व्यापार कर काम करते हैं। बीते कुछ सालों से लगातार उन्हें घाटा हो रहा था,लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि नुकसान कैसे हो रहा है। उन्होंने बीते दिनों गोदाम में एक सीसीटीवी लगा दिया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि गोदाम में काम करने वाला नौकर ही व्यापारियों से सीधे डील करके उन्हें आधे दाम में दवा बेच देता था। गुरुवार रात उन्होंने आरोपित नौकर सनोज कुमार निवासी नारायणपुर कालोनी लाइनपार को दवा चोरी करते हुए रंगे हांथ पकड़ लिया। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि वह बीते कई साल से दवा व्यापारियों को अधिक माल देकर उनसे पैसे ले लेता था। व्यापारी ने आरोपित को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर आरोपित नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी