टेलीफंकन दिल्ली ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

चन्दौसी : पंडित हनुमान ¨सह ग्राउंड पर खेले जा रहे उड़ान चैलेंज कप का दूसरा क्वार्टर फाइन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 12:43 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 12:43 AM (IST)
टेलीफंकन दिल्ली ने  किया सेमीफाइनल में प्रवेश
टेलीफंकन दिल्ली ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

चन्दौसी : पंडित हनुमान ¨सह ग्राउंड पर खेले जा रहे उड़ान चैलेंज कप का दूसरा क्वार्टर फाइनल टेलीफंकन दिल्ली व जाट हीरोज दिल्ली के बीच खेला गया। जाट हीरोज ने टॉस जीतकर टेलीफंकन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टेलीफंकन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 25 ओवरों में सात विकेट पर 173 रन बनाए। टेलीफंकन के योगेश नागर ने चार छक्के व दो चौकों की मदद से 48, अंकित धड़वाल ने दो छक्के व तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाए। जाट हीरोज के गेंदबाज अजीत झा ने पांच ओवर में 32 रन देकर चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाट हीरोज की टीम टेलीफंकन की कसी हुई गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और 22 ओवर में 139 रन पर ऑलआउट हो गई। जाट हीरोज के बल्लेबाज ऋषि ने 35 व सतीश शर्मा ने 26 रन बनाए। टेलीफंकन के गेंदबाज अभिषेक ने तीन, योगेश नागर ने दो विकेट झटके। इस प्रकार टेलीफंकन 34 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। रणजी ट्राफी खेलने वाले योगेश नागर को 48 रन व दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिनेश चंद्र व आयोजक सुशील कुमार लच्छी ने दिया। अम्पाय¨रग रवि रावत व सतेंद्र चौधरी, कमेंट्री शरद शर्मा, उमर इस्लाम व अमित गुप्ता तथा स्को¨रग संजय शर्मा ने की। शनिवार को दूसरे ग्रुप का पहला लीग मैच टीवाईसीए दिल्ली व रोहतक के बीच खेला जाएगा।

इस अवसर पर अनिल कपूर, अर्चित अग्रवाल, रितेश, र¨वद्र, अनमोल, चिराग, अनुराग, कन्हैया, रौनक, अंकित, सुमित, राजा, अनिल, पुनीत शर्मा, राजीव शर्मा, साहिबे आलम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी