शर्बत पिलाकर महिलाओं ने राहगीरों कर बुझाई प्यास

भयंकर गर्मी में महिलाओं ने मंगलवार को शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 12:16 AM (IST)
शर्बत पिलाकर महिलाओं ने राहगीरों कर बुझाई प्यास
शर्बत पिलाकर महिलाओं ने राहगीरों कर बुझाई प्यास

चन्दौसी: मंगलवार को फव्वारा चौक स्थित गोविन्द बल्लभपंत स्कूल पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ वूमेन स्टार ने स्टाल लगाकर शर्बत वितरण करके अक्षर तृतीया का पर्व मनाया। ग्रुप के पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को शर्बत पिलाकर भीषण गर्मी में राहत देने का काम किया। शर्बत वितरित होता हुए देखकर काफी संख्या में लोगों ने स्टाल पर पहुंचकर शर्बत पीकर तपती गर्मी से राहत महसूस की। ग्रुप के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज सेवा करना है। अन्य लोगों को भी इस भयंकर गर्मी में यह ध्यान देना चाहिए कि अगर कोई प्यासा है तो उसे पानी पिलाए। इस दौरान संगीता शर्मा, पूनमजीत चौधरी, कल्पना, रुपांगनी सक्सेना, अंकिता पूठिया, गुंजन, श्रेया, नूरी, चारू गुप्ता, मनीषा आदि रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी