खेलकूद में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सब जूनियर अण्डर-14 व अण्डर 16 प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विधालय सैदपुर जसकोली में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राकेश कुमार थाना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:47 AM (IST)
खेलकूद में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
खेलकूद में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

असमोली : जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सब जूनियर अण्डर-14 व अण्डर 16 प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सैदपुर जसकोली में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राकेश कुमार थाना अध्यक्ष असमोली ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में अभिषेक दीक्षित प्रथम, गौरव डागर द्वितीय, तरुण यादव तृतीय रहे। इसी प्रकार 600 मीटर रेस सचिन प्रथम, अभिषेक द्वितीय, नकुल तृतीय, शाटपुट में आलोक प्रथम, गर्गजीत द्वितीय, गम्भीर तृतीय रहे। ऊंची कूद में नावेद प्रथम, लव द्वितीय, फहीम तृतीय रहे जबकि अण्डर 14 बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में निधि गहलोत प्रथम, निशा द्वितीय, ¨पकी तृतीय रहीं।

600 मीटर में तनवी प्रथम, सारिका द्वितीय व सोनम तृतीय, शाटपुट में प्रियांसी प्रथम, दीक्षा द्वितीय, लवी तृतीय, ऊंची कूद में नितिक्षा प्रथम, मनदीप द्वितीय, अनामिका तृतीय, जबकि अंडर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर में भूपेन्द्र प्रथम, अलतमश द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे। 200 मीटर में आकाश प्रथम, सैफ अली द्वितीय, सरोज आलम तृतीय, 1000 मीटर में प्रेमशंकर प्रथम, अख्तर द्वितीय, मोहम्मद नवी तृतीय रहे जबकि लम्बी कूद में जय धारीबाल प्रथम, असगर रजा द्वितीय, अभिनव तृतीय, शाटपुट में विश्व जीत प्रथम, मोहन द्वितीय, सक्षम तृतीय, डिस्कस थ्रो में अभिनव प्रथम, आर्यन द्वितीय, अमनदीप तृतीय स्थान पर रहे। जेवलिन में अभिषेक ¨सह प्रथम, आकाश द्वितीय रहे।

अण्डर 16 आयु वर्ग बालिका 100मीटर दौड़ में श्रद्धा प्रथम, सृष्टि यादव द्वितीय, लवी ¨सह तृतीय, शाटपुट में पायल सैनी प्रथम, मन्नु विश्वकर्मा द्वितीय, चंचल तृतीय, लम्बी कूद में हिमांशी चौधरी प्रथम, दीक्षा द्वितीय, कामिनी तृतीय, ऊंची कूद में अनस प्रथम, चंचल द्वितीय, हरित तृतीय, 200मीटर-, सभा प्रथम,कामिनी द्वितीय, श्रद्धा तृतीय, चक्का फेंक में आंचल प्रथम, रितिका द्वितीय, शालिनी तृतीय रहीं। समापन समारोह में कबड्डी खिलाड़ी महेन्द्र ¨सह, प्रधान पति अजय कुमार, यशदीप गुप्ता, खड़क ¨सह, प्रकाश ¨सह ने खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया। इस दौरान विक्की, हरेन्द्र मलिक, सत्यवीर ¨सह, प्रथम ¨सह, डॉक्टर एम पी शर्मा, सुरेन्द्र ¨सह, हरिओम ¨सह मौजूद रहे। जिला एथलेटिक्स संघ के ललिता चौहान, रामनिवास, डॉ. जितेन्द्र बहादुर ¨सह, परमेश्वर लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी