मैक्सिको के लिए दिव्यांग दीपेंद्र रवाना

फ्रांस के मैक्सिको में खेले जा रहे आईएसएसएफ शू¨टग व‌र्ल्ड कप सोने पर निशाना लगाने के लिए सम्भल का दिव्यांग शनिवार को रवाना हो गया। वह दिल्ली के एयरपोर्ट से फ्रांस के लिए रवाना हुआ है। उसके साथ में कोच भी गण् हुए है। वह भारतीय टीम की तरफ से 10 मीटर एयर पिस्टर मुकाबले में खलेगा। दिव्यांग का मुकाबला 25 सितंबर को होगा, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ कि मुकाबला किस देश की टीम से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:18 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:18 AM (IST)
मैक्सिको के लिए दिव्यांग दीपेंद्र रवाना
मैक्सिको के लिए दिव्यांग दीपेंद्र रवाना

चन्दौसी: फ्रांस के मैक्सिको में खेले जा रहे आईएसएसएफ शू¨टग व‌र्ल्ड कप सोने पर निशाना लगाने के लिए सम्भल का दिव्यांग दीपेंद्र शनिवार को रवाना हो गया। वह दिल्ली के एयरपोर्ट से फ्रांस के लिए रवाना हुआ है। उसके साथ में कोच भी गये हैं। वह भारतीय टीम की तरफ से 10 मीटर एयर पिस्टर मुकाबले में खेलेगा। असमोली क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी राजपाल ¨सह के बेटा दिव्यांग दीपेंद्र शू¨टग का खिलाड़ी है। उसके खेल को देखते हुए दीपेंद्र का चयन चयनकर्ताओं ने फ्रांस के मैक्सिको में खेले जा रहे आईएसएसएफ शू¨टग व‌र्ल्ड कप के लिए किया था। वह शनिवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली के एयरपोर्ट से फ्रांस के लिए रवाना हो गया। दीपेंद्र का मुकाबला 25 सितंबर को होगा। दीपेंद्र के पिता राजपाल ¨सह ने बताया कि मुझे अपने बेटे से पूरी उम्मीद हैं कि वह देश के लिए गोल्ड पर ही निशाना लगाएगा।

chat bot
आपका साथी