जानलेवा हमले के आरोप में लेखपाल समेत तीन पर रिपोर्ट

सम्भल: लेखपाल से खसरा खतौनी लेने पहुंचे व्यक्ति के साथ लेखपाल व उसके दो साथियों ने 10 हजार न देने पर उसके साथ मारपीट की। आठ हजार रुपये लूट लेने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:47 PM (IST)
जानलेवा हमले के आरोप में लेखपाल समेत तीन पर रिपोर्ट
जानलेवा हमले के आरोप में लेखपाल समेत तीन पर रिपोर्ट

सम्भल: लेखपाल से खसरा खतौनी लेने पहुंचे व्यक्ति के साथ लेखपाल व उसके दो साथियों ने 10 हजार न देने पर उसके साथ मारपीट की। आठ हजार रुपये लूट लेने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने अदालत की शरण लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर जसकौली निवासी चंद्रप्रकाश का कहना है कि उनकी कुछ भूमि गांव मथना में है। पीड़ित के चाचा ने जमीन पूरी कराने व पेड़ कटवाने के लिए समाधान दिवस में शिकायत की थी। आरोप है कि घूस न मिलने की वजह से लेखपाल ने बिना मौके पर जाकर पैमाईश करे बिना गलत रिपोर्ट पेश कर दी। भगवानदास शर्मा का आरोप है कि 24 अगस्त को खसरा लेने के लिए गया तो लेखपाल ने 10 हजार रुपये मांगे। रुपये देने से इनकार करने पर लेखपाल व उसके दो साथियों ने आठ हजार रुपये छीन लिया और जानलेवा हमला करने की नियत से फायर कर दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी राजवीर यादव ने बताया कि इस मामले में मुहल्ला कोटपूर्वी निवासी लेखपाल ज्ञानचंद्र त्यागी व राहुल टंडन समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी