विधानसभा वार किया गया ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाईजेशन

जनपद में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:20 AM (IST)
विधानसभा वार किया गया ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाईजेशन
विधानसभा वार किया गया ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाईजेशन

बहजोई: जनपद में लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम वीवीपैट मशीन का रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।

बुधवार को एनआइसी कार्यालय परिसर में लोकसभा चुनाव के चलते ईवीएम वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में 29 कुंदरकी, 30 बिलारी, 31 चन्दौसी, 32 असमोली, 33 सम्भल विधानसभा को आवंटित ईवीएम वीवीपैट का बूथ वार आवंटन रेंडम रूप से ऑनलाइन किया गया। जिसमें विधानसभा कुंदरकी में पोलिग स्टेशन 404, विधानसभा बिलारी में पोलिग स्टेशन 397, विधानसभा चन्दौसी में पोलिग स्टेशन 375, विधानसभा असमोली में पोलिग स्टेशन 394, विधानसभा सम्भल में पोलिग स्टेशन 373, विधानसभा गुन्नौर में पोलिग स्टेशन 438 का रेंडमाईजेशन किया गया।

इसके उपरांत सामान्य पर्यवेक्षक अन्नासाहेब मिसाल ने राष्ट्रीय राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग अनुसार निर्वाचन का कार्य नियमानुसार किया जाएगा। कोई भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बिना अनुमति के जुलूस जनसभा गाड़ी आदि से भ्रमण नहीं करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम वीवीपैट मशीन की कमिश्निग 14 अप्रैल 2019 को प्रात: 10 बजे की जाएगी। कमिश्निग यूपी स्टेट वेयर हाउस बबराला में होगी। इस दौरान अपर जिला अधिकारी लवकुश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, एआरओ, प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी