पटरी काटने की घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारी आक्रोशित

चन्दौसी। उप्र उद्योग व्यापार मंडल की फड़याई बाजार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में रेल पटरी काटने की घट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 11:45 PM (IST)
पटरी काटने की घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारी आक्रोशित
पटरी काटने की घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारी आक्रोशित

चन्दौसी। उप्र उद्योग व्यापार मंडल की फड़याई बाजार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में रेल पटरी काटने की घटना का अभी तक पर्दाफाश न होने पर रोष व्यक्त किया या। वक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों दो जगह चन्दौसी से अलीगढ़ व चन्दौसी से मुरादाबाद रेल मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा पटरी काटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटनाओं को काफी समय व्यतीत हो चुका हैं, मगर पुलिस अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी हैं, जिससे जनता में भय व्याप्त हैं। लोगों को ट्रेनों में सफर करते समय डर लगता हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। वक्ताओं ने कहा कि उप्र के जिलों में ताबड़तोड़ रेल पटरी काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अगर शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश व घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान नरेश अग्रवाल, राजीव हाजी, संजय कागजी, राजीव, डॉ. सुशील मल्होत्रा, गौरव सक्सेना, मनोज गुप्ता, हितेश ¨सह, अमर अग्रवाल, सचिन शंकर, डॉ. मोहन लाल पाल, अंकुर अग्रवाल, संजू शर्मा, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी