पुतला फूंकने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, सीओ से धक्कामुक्की

सपा प्रमुख को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद सपाइयों ने दूसरे दिन भी चन्दौसी में जमकर उत्पात मचाया। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने व रेलवे ट्रेक जाम करने का प्रयास कर रहे सपाइयों से पुलिस की काफी देर तक धक्कामुक्की हुई। पुलिस के सपाइयों को रोकने में पसीने छूट गए। लगभग एक घंटे तक चन्दौसी में सपाई उत्पात मचाते रहे और पुलिस उन्हें शांत करने का प्रयास करती रही। हालत यह रही कि सपाइयों को रोकने के लिए पुलिस को उन्हें एक घंटे के लिए नजर बंद करना पड़ गया। बाद में एसडीएम को सपाइयों ने ज्ञापन सौंपकर सांसद पर लाठीचार्ज करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:29 PM (IST)
पुतला फूंकने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, सीओ से धक्कामुक्की
पुतला फूंकने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका, सीओ से धक्कामुक्की

चन्दौसी: सपा प्रमुख को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद सपाइयों ने दूसरे दिन भी चन्दौसी में जमकर उत्पात मचाया। मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने व रेलवे ट्रेक जाम करने का प्रयास कर रहे सपाइयों से पुलिस की काफी देर तक धक्कामुक्की हुई। पुलिस के सपाइयों को रोकने में पसीने छूट गए। लगभग एक घंटे तक चन्दौसी में सपाई उत्पात मचाते रहे और पुलिस उन्हें शांत करने का प्रयास करती रही। हालत यह रही कि सपाइयों को रोकने के लिए पुलिस को उन्हें एक घंटे के लिए नजर बंद करना पड़ गया।

मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने व सांसद धर्मेंद्र यादव पर लाठीचार्ज करने के विरोध में सपाई दूसरे दिन आंदोलित रहे। सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने व रेलवे ट्रेक जाम करने की तैयारी कर रहे सपाइयों को पुलिस ने रेलवे क्रा¨सग पर ही घेर लिया। पुलिस ने सपाइयों को रोकने का प्रयास किया तो सीओ व कोतवाल से धक्कामुक्की कर दी। जमकर नोकझोंक होने लगी। सपाइयों ने यह देख सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सपाइयों के उत्पात को देख पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां समेत लगभग 50 कार्यकर्ताओं को मंडी समिति गेस्टहाउस में एक घंटे के लिए नजरबंद कर दिया। एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित भी मौके पर पहुंच गए। सपाइयों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर सांसद धर्मेंद्र यादव पर लाठीचार्ज करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जाने को कहा तो सपाइयों ने कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में रखे मुख्यमंत्री के पुतले को निकालने की तैयारी कर ली। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को ही कब्जे में करके कोतवाली ले आई। गालिब खान, महमूद अख्तर, अंकित शर्मा, आरिफ खां, आमिर खान, मोहसिन खां, सतीश प्रेमी, सद्दाम कुरैशी, अमरपाल यादव, फैजान, गुलाम मुस्तफा, सौरभ, इकराम तुर्की, नासिर, राजेश, मुन्ना खां, नरेश ठाकुर, असीम, रेनू कुमारी, संगीता यादव, राजेश कुमारी, गीता वाल्मीकि, सुरेंद्र यादव, अरुण यादव आदि मौजूद रहे। सुबह से ही सपाइयों की निगरानी कर रही थी पुलिस

चन्दौसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपाइयों द्वारा पुतला फूंकने की सूचना पुलिस को सुबह ही मिल गई थी। ऐसे में पुलिस ने सुबह से ही सपाइयों की निगरानी शुरू कर दी थी। जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी। सपाइयों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी जैसे ही सपा जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ चन्दौसी पहुंचे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, लेकिन वह अपनी गाड़ी में नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने अन्य गाड़ियों का पीछा करना शुरू कर दिया। बाद में सपा जिलाध्यक्ष एक गाड़ी में दिखाई दिए तो उन्हें पुलिस ने गाड़ी से उतार लिया। कई थानों की पुलिस के साथ मौजूद रही पीएसी

चन्दौसी: मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे सपाइयों को रोकने के लिए पुलिस ने अच्छी खासी सुरक्षा तैनात कर दी थी। चन्दौसी कोतवाली के अलावा बनियाठेर, कुढ़फतेहगढ़ और पीएसी को भी लगाया गया था। इसके अलावा रेलवे पुलिस भी सतर्क हो गई थी। रेलवे पुलिस सपाइयों को ट्रेक पर जाने से रोकने के लिए तैनात थी। चाबी छीनने पर सपा जिलाध्यक्ष हुए घायल

चन्दौसी: सपा जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर सम्भल से ही लेकर आए थे। जिसे सपाइयों ने गाड़ी में रख रखा था। जैसे ही सपाई ज्ञापन देने के बाद निकले तो उन्होंने गाड़ी से पुतला निकालकर उसे फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष के हाथ से गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सपा जिलाध्यक्ष भी चाबी देने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में सपा जिलाध्यक्ष मामूली रूप से घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी