24 वें दिन भी धरने पर डटे रहे किसान, गरजे

ने कहा कि मंग पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। किसानों ने 11 फरवरी को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत को रणनीति बनाई। किसानों ने कहा कि मध्य गंगा नहर के लिए अपनी जमीनें विभाग को दी गई थी। इसके बाद भी अधिकारी चार गुना मुआवजा के लिए किसानों को परेशान कर रहे है। चौधरी दलवीर ¨सह ने कहा कि 11 फरवरी को महापंचायत होगी। पंचायत में मांग पूरी न होने पर रोड जाम और तालाबंदी के लिए निर्णेय किसान लेंगे। इस दौरान चन्द्रपाल ¨सह, बलवीर ¨सह, बाबूराम, सुखीराम, तोताराम, विशेष कुमार, चन्द्रसैन, लड्डन खां, बादाम ¨सह, प्रदीप त्यागी, वीर ¨सह, अली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:57 PM (IST)
24 वें दिन भी धरने पर डटे रहे किसान, गरजे
24 वें दिन भी धरने पर डटे रहे किसान, गरजे

सम्भल: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के नेतृत्व में किसान चार गुना मुआवजे के लिए 24 वें दिन भी धरने पर रहे। किसानों ने कहा कि मांगे पूरी न होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। किसानों ने 11 फरवरी को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत को रणनीति बनाई। किसानों ने कहा कि मध्य गंगा नहर के लिए अपनी जमीने विभाग को दी गई थी। इसके बाद भी अधिकारी चार गुना मुआवजा के लिए किसानों को परेशान कर रहे है। चौधरी दलवीर ¨सह ने कहा कि 11 फरवरी को महापंचायत होगी। पंचायत में मांग पूरी न होने पर रोड जाम और तालाबंदी के लिए निर्णय किसान लेंगे। इस दौरान चन्द्रपाल ¨सह, बलवीर ¨सह, बाबूराम, सुखीराम, तोताराम, विशेष कुमार, चन्द्रसैन, लड्डन खां, बादाम ¨सह, प्रदीप त्यागी, वीर ¨सह, अली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी