अभी आधे शिक्षकों ने भी डाउनलोड नहीं किया प्रेरणा एप

णा एप को संचालित कराने के लिए सम्भल जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:21 AM (IST)
अभी आधे शिक्षकों ने भी डाउनलोड नहीं किया प्रेरणा एप
अभी आधे शिक्षकों ने भी डाउनलोड नहीं किया प्रेरणा एप

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: भले ही शासन प्रेरणा एप के माध्यम से बच्चों के साथ सेल्फी भेजने के आदेश शिक्षकों को दिए है, लेकिन अभी तक जिले के किसी भी शिक्षक ने एक भी सेल्फी बच्चों के साथ नहीं भेजी है। हालांकि कुछ शिक्षकों ने अधिकारियों के दवाब में आकर एप को डाउनलोड तो कर लिया है, लेकिन इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा है। सबसे कम जुनावई ब्लाक में एप को छह शिक्षकों ने डाउनलोड किया है।

प्रेरणा एप को संचालित कराने के लिए सम्भल जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। शिक्षकों के विरोध के चलते अधिकारी भी अब बैकफुट पर आ गए है। अब अधिकारियों ने शिक्षकों से एप को डाउनलोड करने की बात कहनी शुरू कर दी है। जब शिक्षक डाउनलोड करने से मना करते है तो उनसे कहा जा रहा है कि चाहे तो आप इसका इस्तेमाल न करे, लेकिन डाउनलोड करना जरुरी है। दवाब के बाद भी ब्लाक रजपुरा में 21, गुन्नौर 41, जुनावई 6, सम्भल 17, असमोली 25, बहजोई 17, पवांसा 45, बनियाखेड़ा ब्लाक में 59 शिक्षकों ने प्रेरणा एप को डाउनलोड किया है, लेकिन अभी तक एक भी शिक्षक ने बच्चों के साथ सेल्फी नहीं भेजी है। बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक एप को डाउनलोड कर रहे हैं। जल्द ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी