ईंद पर घरों में ही अदा करें नमाज

चन्दौसी(सम्भल) ईद करीब आ गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तैयारी अभी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 02:14 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:02 AM (IST)
ईंद पर घरों में ही अदा करें नमाज
ईंद पर घरों में ही अदा करें नमाज

चन्दौसी(सम्भल): ईद करीब आ गई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने तैयारी अभी शुरू कर दी है। बंदी के दिन ईंद है ऐसे में गुरुवार की शाम एसडीएम और सीओ ने कोतवाली में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी लोग घरों पर नमाज अदा करे। खुले में कुर्बानी नहीं होगी और न ही बकरों के बाजार लगेंगे।

एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि इस समय कोरोना चल रहा है। एक जगह भीड़ एकत्र करने से यह तेजी फैल रहा है। ऐसे में बकरा ईद पर हर किसी को पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अदा करनी है। किसी को भी सामुहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने खुले में कुर्बानी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस बार जानवरों के बाजार भी नहीं लगेंगे। सीओ अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए ईद मनाए। एक जगह भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे। कोतवाल धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार ने जो गाइड लाइन बनाई है उसी के अनुसार ईद बनाए। उस दिन बंदी भी है। ऐसे में बंदी का पूर्ण पालन करे। अगर किसी ने उल्लंघन करने का प्रयास भी किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। इस दौरान मुहम्मद इमरान, तनवीर अहमद, मुहम्मद हनीफ, मुहम्मद नफीस, जरीफ, अबरार हुसैन, फरीद अहमद, डॉ. टीएसपाल, इंतजार हुसैन, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी