रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

चन्दौसी: मेला गणेश चौथ के गजानन हाल में चल रही रासलीला का मंचन देखने के लिए रविवार को श्रद्ध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:47 PM (IST)
रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
रासलीला का मंचन देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

चन्दौसी: मेला गणेश चौथ के गजानन हाल में चल रही रासलीला का मंचन देखने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्री कृष्ण केशव लीला संस्थान मथुरा के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान श्रीकृष्ण भगवान के जयकारे भी गूंजते रहे।

रासलीला की शुरुआत कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य व दीप नृत्य से की गई। जिसमें कृष्ण और गोपियों के स्वरुप में सजे कलाकारों ने धार्मिक नृत्य की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान जयकारे गूंजे। जिससे माहौल भक्ति मय हो गया। तदोपरांत कलाकारों ने श्री कृष्ण द्वारा कंस द्वारा भेजे गए राक्षस वकासुर, दवानल, धेनुकासुर, अघासुर के वध का मनोहारी मंचन किया। इसके अलावा श्रीकृष्ण द्वारा माटी खाकर यशोदा मइया को अपने मुंह में तीनों लोक के दर्शन कराने की लीला भी हुई। लखन उपाध्याय, कन्हैया दीक्षित, आनंद श्रीवास्तव, अमृत, हरीश शर्मा, पंक्षी तिवारी, योगेश कुमार आदि ने किरदार निभाए।

chat bot
आपका साथी