जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

योगी सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें देश में बढ़ती जनसंख्या के संबंध में सरकार से जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:19 AM (IST)
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सम्भल: सोमवार को योगी सेना के पदाधिकारी व सदस्य तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने देश में बढ़ती जनसंख्या पर कानून बनाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा कि देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या देश के विकास के लिए बहुत ही घातक होती जा रही है। जनसंख्या बढ़ोत्तरी नहीं होगी तो आने वाले समय देश का विकास ही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो सरकार को सबसे पहले देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना होगा। तभी देश में अमन चैन व शांति कायम हो सकती है, क्योंकि यह किसी जाति विशेष व धर्म की समस्या नहीं है। पूरे देश की समस्या है। उन्होंने जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की। उमंग अग्रवाल, दीपक कुमार, राज सैनी, कमल, आनंद कुमार, रिषभ, महेश, नवलकिशोर, राम सिंह, संजय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी