झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, क्लीनिक सीज

थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली में गलत इलाज के कारण बुखार से तप रहे युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:59 AM (IST)
झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, क्लीनिक सीज
झोलाछाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज, क्लीनिक सीज

चन्दौसी : थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली में गलत इलाज के कारण बुखार से तप रहे युवक की मौत हो गई। इस मामले में थाना पुलिस ने मृतक के भाई की ओर से झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया है। इतना ही नहीं मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ कार्यालय बहजोई से आई टीम ने क्लीनिक सीज कर कार्रवाई की है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव अकरौली निवासी हरिशंकर (28) को मंगलवार की सुबह बुखार आ गया था। परिजन उसे गांव के ही झोलाछाप के यहां ले गए। आरोप है कि डाक्टर ने ग्लूकोज की बोतल चढ़ाने के साथ ही इंजेक्शन भी लगा दिया। जिससे हरिशंकर की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन युवक को चन्दौसी के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद ले जाने की सलाह देकर भेज दिया था। मुरादाबाद ले जाते समय हरिशंकर ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मृतक के भाई विजय पाल निवासी गांव अकरौली की तहरीर के आधार पर झोलाछाप डा. जितेंद्र निवासी गांव कुंआ खेड़ा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सहदेव ¨सह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया गया है। आरोपित डाक्टर फरार चल रहा है। गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

chat bot
आपका साथी