किताबे हिदायत है कुरआन:मौलाना फिरोज

सिरसी: कर्बला के शहीदों का सोयम (तीजा) कस्बे के सभी अजाखानों व इमामबारगाहो में रविवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इमामबारगाह मुंशीयान में इमाम हुसैन के तीजे पर आयोजित मजलिस में मास्टर गदिरूल हसन बाबू ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:46 PM (IST)
किताबे हिदायत है कुरआन:मौलाना फिरोज
किताबे हिदायत है कुरआन:मौलाना फिरोज

सिरसी: कर्बला के शहीदों का सोयम (तीजा) कस्बे के सभी अजाखानों व इमामबारगाहो में रविवार को अकीदत के साथ मनाया गया।

इमाम बारगाह मुंशीयान में इमाम हुसैन के तीजे पर आयोजित मजलिस में मास्टर गदिरूल हसन बाबू ने अपने हमनवाओ के साथ सोजख्वानी की। मजलिस को ईरान में मुकीम मौलाना फिरोज रजा नकवी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि खुदा ने इंसानों की हिदायत के लिए कुरान को नाजिल किया है। लेकिन कुरान को समझकर पढ़ने की जरूरत है नबी (स)ने फरमाया था कि मैं तुम्हारी हिदायत के लिये कुरान और एहलेबैत को छोड़े जा रहा हूं यह कयामत तक तुम्हें हिदायत देते रहेंगे। मजलिस में अंजुमने हुसैनी ने मातम और नौहा ख्वानी की। इस दौरान अली अब्बास नकवी, हाजी इब्ने अब्बास, आरिफ रजा नकवी, फैजान रजा, यूसुफ रजा, मोमिन रजा, शमीम अब्बास, रजा हसनैन, मौलाना हैदर अब्बास नकवी, हुसैन नवाब, अकबर नवाब, असगर अब्बास, कामरान, अदनान, शाने अली, आसिफ रजा, मआरि़फ रजा, एहसान ऩकवी, सहर नकवी, सलमान, इमरान जैदी, फरहान जैदी, आसिम अब्बास, आमिर अब्बास, अहमद अब्बास आदि रहे। इसके अलावा रोशन रजा फूलजान के अजाखाने में भी हजरत इमाम हुसैन के सोयम पर मजलिस का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी