ईवीएम वीवीपैट की पूरी जानकारी रखें पीठासीन अधिकारी : एडीएम

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नौ पीठासीन अधिकारी तथा 10 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 12:02 AM (IST)
ईवीएम वीवीपैट की पूरी जानकारी रखें पीठासीन अधिकारी : एडीएम
ईवीएम वीवीपैट की पूरी जानकारी रखें पीठासीन अधिकारी : एडीएम

बहजोई: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए आज पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन, वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नौ पीठासीन अधिकारी तथा 10 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

नगर के डीआर रिसोर्ट परिसर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान के समय बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट वीवीपैट की पूरी जानकारी रखें। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने निर्वाचन संबंधित जानकारी दी। जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने मॉक पोल 17 के रजिस्टर, चैलेज वोट, टेंडर वोट व पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य आदि की विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी लव कुश कुमार त्रिपाठी ने कहा की लोक सभा सामान्य निर्वाचन को पूरी लगन से समापन करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पूरी जिम्मेदारी से अपनी डयूटी का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में नौ पीठासीन अधिकारी तथा 10 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, पीडी डीआरडीए रमेश चंद्र, बीएसए वीरेंद्र प्रताप सिंह, डीएसओ, ए आरकॉपरेटिव प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी