कर्बला सादात से निकाला गया ग्यारहवीं मोहर्रम का जुलूस

: शनिवार को ग्यारहवीं मोहर्रम पर गत वर्षों की भांति मिशन जनाबे जैनब के तत्वाधान में वादी उल हुदा कर्बला सादात से जुलूस फातेहो कूफाओ शाम बरामद किया गया। जिसमें जुलजुनाह और अमारियो के सामने मर्सिया ख्वानी कर कर्बला के शहीदों के प्रति गम का इजहार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:06 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:06 AM (IST)
कर्बला सादात से निकाला गया ग्यारहवीं मोहर्रम का जुलूस
कर्बला सादात से निकाला गया ग्यारहवीं मोहर्रम का जुलूस

सिरसी : शनिवार को ग्यारहवीं मोहर्रम पर गत वर्षों की भांति मिशन जनाबे जैनब के तत्वावधान में वादी उल हुदा कर्बला सादात से जुलूस फातेहो कूफाओ शाम बरामद किया गया जिसमें जुलजुनाह और अमारियो के सामने मर्सिया ख्वानी कर कर्बला के शहीदों के प्रति गम का इजहार किया गया।

मजलिस को प्रो. मोहम्मद हुसैन जाफरी ने खिताब फरमाया। जुलूस कर्बला सादात से मोहल्ला बाजार, स्टेशन रोड होता हुआ इमामबारगाह सादात पहुंचा। यहां मौलाना मंजूर आलम जाफरी ने तकरीर की। जुलूस में अलमदार जाफरी, नदीम जाफरी, वकार मेहंदी, नदीम अब्बास, माहिर जैदी, शमीम हैदर,महताब हुसैन, शबीउल हसन, तहजीब अब्बास,जावेद मेहंदी मौजूद रहे।

दूसरी ओर इदारा तामिरे मिल्लत के तत्वावधान में प्यासों की याद नामक जुलूस मोहल्ला चौधरियान स्थित सगीर हसन के अजाखाने में आयोजित मजलिस में नसीमुल हसन ने अपने हमनवाओ के साथ मर्सिया ख्वानी की। मजलिस को बुजुर्ग इस्लामी विद्वान मौलाना हसीनउज्जमा ने खिताब फरमाया।

chat bot
आपका साथी