मनाई गई कांशीराम की जयंती

बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान दीपचन्द्र सुनील बाबू चेतन सिंह दौलत सिंह गोपेश कुमारअनिल बॉस हरद्वारीलाल केवलराम राजीव गौतम हनी जाटव पंकज भारती अक्षय कुमार अखिलेश कुमार कुंवरपाल आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 11:48 PM (IST)
मनाई गई कांशीराम की जयंती
मनाई गई कांशीराम की जयंती

चन्दौसी: बहुजन समाज पार्टी व सपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से आवास विकास में कार्यक्रम कर कांशीराम को याद किया। सभी ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम में सपा नेता सतीश प्रेमी ने कहा कि कांशीराम ने दलित शोषितों के साथ पिछड़ों के लिए जीवन भर संघर्ष करके उनको अधिकार दिलाने का काम किया। बसपा जिला प्रभारी ओमप्रकाश राव ने कहा कि कांशीराम सच्चे मायनों में दबे कुचले गरीबों के मसीहा थे। उनकी वजह से ही मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की गई। इस दौरान सपा महासचिव हरवीर यादव, मुन्नवर उस्मानी, रितेश कुमार, साजिद सैफी, हितेश कुमार, उमर इस्लाम, शब्बू चौधरी आदि रहे।

वही, मोहल्ला चुन्नी स्थित बुद्ध बिहार में आंबेडकर सेवा दल ने कांशीराम की 85 वी जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मिठाई वितरण की गई। महिला सभा की जिलाध्यक्ष ममता मधुकर ने कहा कि कांशीराम का देश व समाजहित के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस दौरान राजवीर जाटव, भोला, अरविन्द, किशन, कमल सिंह, सम्पतराम, हितेश कुमार, विरमा, सीमा, आदित्य बंटी सागर, सुमन बंशी, हिमांशु, रौनक, दीपाराव आदि मौजूद रहे। उधर दलिता एकता मंच ने पंचशील कालोनी कांशीराम की जयंती को नमन दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान दीपचन्द्र, सुनील बाबू, चेतन सिंह, दौलत सिंह, गोपेश कुमार,अनिल बॉस, हरद्वारीलाल, केवलराम, राजीव गौतम, हनी जाटव, पंकज भारती, अक्षय कुमार, अखिलेश कुमार, कुवंरपाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी