जिक्रा को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की मिली धमकी

सम्भल : तीन तलाक और हलाला पीड़ित जिक्रा को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने और जान से मारने की धमक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 12:43 AM (IST)
जिक्रा को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की मिली धमकी
जिक्रा को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने की मिली धमकी

सम्भल : तीन तलाक और हलाला पीड़ित जिक्रा को तेजाब से चेहरा बिगाड़ने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके चलते वह उसने घर से निकलना बंद कर दिया है। बच्चे की तबीयत खराब हो जाने पर वह दवाई लेने के लिए भी घर से नहीं निकली। उसका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे धमकी दे रहे हैं और पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। अब सु्प्रीम कोर्ट से ही न्याय मिलने की आस है।

थाना नखासा क्षेत्र के मुहल्ला तुर्तीपुर इल्हा निवासी जिक्रा का पांच साल पहले पड़ोस के ही मुहल्ला ¨हदुपुरा खेड़ा निवासी दाऊद से निकाह हुआ था। निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग जिक्रा को परेशान करने लगे। कुछ दिन पहले उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। बाद में समझौता हुआ तो उसका देवर और ननदोई के साथ हलाला कराया गया। इसके बाद भी उसका पति नहीं माना। जिक्रा को फिर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी। उसके दो बच्चे हैं। अब उसने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आवाज उठा रही समीना की मदद ली है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग डरे हुए हैं। उसे लगातार तेजाब फेंकने की धमकी दी जा रही है। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिक्रा ने रोते हुए अपने दर्द को बयां किया। बताया कि मैंने न्याय पाने के लिए पति के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मुझे लगातार तेजाब फेंकने की धमकी मिल रही है। घर से निकलने में भी डर लग रहा है। उधर समीना का कहना है कि उसके पति को सजा दिलाने के लिए जितना भी संघर्ष करना पड़े वह करेंगी। पुलिस अगर मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी