सरकारी कर्मचारी घोषित कराने की मांग को लेकर गरजी आंगनबाड़ी

से ही श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी। भंडारे का आयोजन हुआ। गरीब लोगों को भंडारे के बाद कम्बल वितरित किए गए। जिन्हें पाने के बाद गरीबों के चेहरे खुशी से छलक उठे। हर वर्ष की भांति बुधवार को मनोकामना तीर्थ पर भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह में हवन यज्ञ में श्रद्वालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दी। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद गरीबों को कम्बल भी बांटे गए। बाबा की समाधि पर मिश्रा परिवार के सदस्यों ने भी यज्ञ में पहुंचकर हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर समाज कल्याण की कामना की। इसके बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन शुरु किया। दोपहर तक यह कार्यक्रम चलता रहा। भंडारे में शहर के अलावा आसपास के गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को गरीब महिला पुरुषों को कम्बल भी बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:16 AM (IST)
सरकारी कर्मचारी घोषित कराने की मांग को लेकर गरजी आंगनबाड़ी
सरकारी कर्मचारी घोषित कराने की मांग को लेकर गरजी आंगनबाड़ी

सम्भल: योगी सरकार वादा निभाओ सरकारी कर्मचारी घोषित कराने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिला अस्पताल में एकत्रित हुई। उपजिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार के अलावा कामकाज करती है। मानदेय के रूप में नाम मात्र का रुपया दिया जाने के आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गरीब परिवार से है और मानदेय की परेशानी की वजह से उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें आ रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर 8 व 9 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया। बुधवार को जिला अस्पताल से एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विनीता शर्मा, प्रतीक्षा त्यागी, संगीता गुप्ता, अचला शर्मा आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी