रुविवि की सम्भल में 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा Sambhal News

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सम्भल जनपद में कुल 28 केंद्रों पर परीक्षाएं संपादित कराई जाएंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:02 PM (IST)
रुविवि की सम्भल में 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा Sambhal News
रुविवि की सम्भल में 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा Sambhal News

सम्भल, जेएनएन। रुविवि बरेली ने मुख्य परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। सम्भल जिले में मुख्य परीक्षाओं के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यदि इन परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव न हुआ तो इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न होंगी, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मुख्य परीक्षाओं के लिए बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र 

रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से जारी परीक्षा केंद्र निर्धारण सूची में सम्भल जिले में मुख्य परीक्षाओं के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि अभी मुख्य परीक्षाओं के शुरू में समय है, लेकिन इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई हैं। 

इन कालेजों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र 

सम्भल जिले में बीआरबीएस मैमोरियल महाविद्यालय बबराला, राजकीय महाविद्यालय गुन्नौर, जुगल किशोर महाविद्यालय गवां, बहजोई महाविद्यालय बहजोई, राजकीय महाविद्यालय सम्भल, एमजीएम महाविद्यालय सम्भल, एनकेबीएमजी कालेज चन्दौसी, एसएम कालेज चन्दौसी, मॉडल पब्लिक स्कूल एजूकेशन कालेज चन्दौसी, सिरसी सादात डिग्री कालेज सिरसी, रोटरी इंस्टीट््यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी चन्दौसी, रोशन ङ्क्षसह चौहान स्मारक महाविद्यालय टांडा कोठी, राधा कृष्ण महाविद्यालय ढंसौली, हरपाल ङ्क्षसह मैमोरियल महाविद्यालय शाहपुर चमारान, सितारा बन्नो मैमोरियल डिग्री कालेज सिरसी, शाहीन स्मारक महाविद्यालय टांडा कोठी, माया देवी सीताराम डिग्री बिचेटा काजी, अब्दुल रजाक डिग्री कालेज शाहपुर डसर, जीएसएम विद्यापीठ चितावली, मायादेवी महाविद्यालय भैसोडा, केएस डिग्री कालेज भूड़ा बेगमपुर, शहजाद हुसैन डिग्री कालेज चिरौली भगवंतपुर, एएचएमए डिग्री कालेज अहरौला माफी समेत 28 केंद्र शामिल है। परीक्षा को निष्पक्ष व नकल विहीन रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। 

chat bot
आपका साथी