दूसरे दिन भी कार्मिकों ने डाले 180 पोस्टल बैलेट

नपद में लोकसभा चुनाव के पीठासीन अधिकारी एंव मतदान अधिकारी के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पोस्टल वोट डालने वाले मतदाता उत्साहित नजर आए। वहीं 325 कार्मिकों को ईडीसी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रभारी अधिकारी विजय शंकर ने बताया कि संभल लोकसभा में 325 कार्मिकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:06 AM (IST)
दूसरे दिन भी कार्मिकों ने डाले 180 पोस्टल बैलेट
दूसरे दिन भी कार्मिकों ने डाले 180 पोस्टल बैलेट

बहजोई: जनपद में लोकसभा चुनाव के पीठासीन अधिकारी एंव मतदान अधिकारी के चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पोस्टल वोट डालने वाले मतदाता उत्साहित नजर आए। वहीं 325 कार्मिकों को ईडीसी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रभारी अधिकारी विजय शंकर ने बताया कि संभल लोकसभा में 325 कार्मिकों को ईडीसी प्रमाण पत्र उपलबध कराए गए। उक्त कार्मिक आगामी 23 अप्रैल अपने-अपने बूथों पर डाक मत पत्र डाल सकेंगे। उधर बदायूं लोकसभा क्षेत्र की गुन्नौर विधानसभा में पोस्टल बैलेट 179 पोस्टल बैलेट डाले गए7 तथा जनपद संभल में एक पोस्टल मतपत्र डाला गया 7

chat bot
आपका साथी