निष्पक्ष होकर मतदान कराएं पुलिस कर्मी

जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस लाइन में जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस पीएसी व अर्ध सैनिक बलों की ब्रीफिग की गई। उनको निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहीं पर गड़बड़ी की आशंका होने पर आला अफसरों को सूचना देने की बात कही गई। रविवार को पुलिस लाइन में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह व एसपी यमुना प्रसाद ने पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कार्मिकों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि मतदान के समय उन्हें बहुत सी साव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:17 AM (IST)
निष्पक्ष होकर मतदान कराएं पुलिस कर्मी
निष्पक्ष होकर मतदान कराएं पुलिस कर्मी

बहजोई: जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस लाइन में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस, पीएसी व अर्ध सैनिक बलों की ब्रीफिग की गई। उनको निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहीं पर गड़बड़ी की आशंका होने पर आला अफसरों को सूचना देने की बात कही गई।

रविवार को पुलिस लाइन में डीएम अविनाश कृष्ण सिंह व एसपी यमुना प्रसाद ने पुलिस कर्मियों के अलावा अन्य कार्मिकों को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि मतदान के समय उन्हें बहुत सी सावधानी बरतनी होगी। जैसे मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का बैनर पोस्टर लगा हो उसे हटवा दें। तथा मोबाइल बैटरी को चार्ज रखें, जिससे कि मोबाइल खुला रहे। अपने डयूटी कार्ड देखभाल कर रखें तथा बस न. चैक करके बैठें। ऐसा भी हो सकता है कि एक ही नाम के दो गांव, विधानसभा क्षेत्रों में हो सकते हैं। मतदान करने के बाद कोई भी व्यक्ति खाली केन्द्र के भीतर नहीं रहेगा। सभी मतदाता लाइन में लगकर वोट करेंगे। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। इस अवसर पर जनपद के अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक पकंज कुमार पांडेय समस्त एसडीएम, समस्त सीओ एंव पैरामिलिट्री फोर्स के जवान के अलावा गैर जनपदों से आया पुलिस बल उपस्थित था। गौरतलब हो कि 22 अप्रैल को सभी पुलिस कर्मी पोलिग पार्टियों के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। मतदान के लिए अभेद्य सुरक्षा

बहजोई: विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत मतदान मंगलवार को होगा। निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इतंजाम किये गये। एसपी यमुना प्रसाद के अनुसार मतदान के समय गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अभेद्य सुरक्षा का घेरा तैयार किया है। मतदान केन्द्रों के साथ जिले में पर्याप्त मात्रा में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान,अर्धसैनिक बल के जवान लगाये गये है। इस दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर खास व्यवस्था कि गई है। सोमवार की शाम को फोर्स मतदान केन्द्रों पर मोर्चा संभाल लेगी।

chat bot
आपका साथी