हादसे में घायल मुजफ्फरनगर के सिपाही की इलाज के दौरान मौत

चार माह पहले असमोली थाना के निकट सड़क हादसे में घायल सिपाही की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:00 AM (IST)
हादसे में घायल मुजफ्फरनगर के सिपाही की इलाज के दौरान मौत
हादसे में घायल मुजफ्फरनगर के सिपाही की इलाज के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, असमोली (सम्भल) : चार माह पहले असमोली थाना के निकट सड़क हादसे में घायल सिपाही इलाज के दौरान मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद से ही सिपाही कोमा में चले गए थे और शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। वह कोमा में थे तथा स्वजन कोमा में ही डिस्चार्ज कराकर अपने घर लेकर गए थे। जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। असमोली थाने में शुभम दत्त शर्मा पुत्र राम दत्त शर्मा निवासी गांधी कॉलोनी नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। 2018 में उनकी भर्ती हुई थी। नवंबर 2019 से असमोली में तैनाती थी। थाने के डाक रनर के रूप में उनकी ड्यूटी थी। चार माह पहले सरकारी कार्य से बाइक को लेकर थाने से निकलकर असमोली जोया मार्ग पर ही पहुंचे ही थे कि सम्भल की दिशा से तेज गति से आ रही कार ने शुभम दत्त शर्मा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मुरादाबाद अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ कार को कब्जे में ले लिया। चालक स्वास्थ्य विभाग में काम करता है। उधर कांस्टेबिल को मुरादाबाद रेफर किया गया था। वह कोमा में चले गए थे। स्वजन अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कराकर 21 जुलाई को घर ले गए थे। घर ले जाने के 17 दिन बाद मौत हो गई।

-----------------------

chat bot
आपका साथी