बालिका में भवालपुर और बालक में चन्दौसी चैम्पियन

जागरण संवाददाता, चन्दौसी: नगर के चन्दौसी इंटर कालेज चन्दौसी के मैदान में चल रही तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति गीत, नाटक और नृत्य में प्रतिभा का प्रदर्शन कर मनमोह लिया। वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर अपना लोहा मनवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 01:02 AM (IST)
बालिका में भवालपुर और बालक में चन्दौसी चैम्पियन
बालिका में भवालपुर और बालक में चन्दौसी चैम्पियन

चन्दौसी : चन्दौसी इंटर कालेज के मैदान में संपन्न हुई तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भवालपुर और बालक वर्ग में चन्दौसी चैम्पियन रहा।

बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप सीनियर वर्ग से छात्रा पारूल चौधरी भवालपुर संकुल, जूनियर वर्ग से कुमारी गंगा चन्दौसी संकुल, सीनियर वर्ग में जुनावई संकुल, जूनियर वर्ग में भवालपुर संकुल, सब जूनियर वर्ग में भवालपुर संकुल चैम्पियन रहा।

इसी क्रम में बालक सीनियर वर्ग में चन्दौसी संकुल, जूनियर वर्ग में भवालपुर संकुल, सब जूनियर वर्ग में चन्दौसी संकुल चैम्पियन रहा जबकि व्यक्तिगत चैम्पियनशिप कादिर खान सीनियर वर्ग एसएम इंटर कालेज संकुल, महेंद्र पाल मौर्य जूनियर वर्ग चन्दौसी संकुल, नवनीत चाहल जूनियर वर्ग भवालपुर संकुल, वीरभान सब जूनियर चन्दौसी संकुल चैम्पियन रहा।

सभी विजेताओं को समापन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने खेलों के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, अध्यापकों व प्रधानाचार्यों की सराहना की और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। छात्राओं ने स्वागत गान, कत्थक नृत्य, कारगिल युद्ध पर नाटिका और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए । सहयोगी अध्यापकों व पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक प्रेमकिशोर गुप्ता, वीके शर्मा, सीपी ¨सह, एके ¨सह, मनोज कुमार, संजीव कुमार, मनोज वाष्र्णेय, गणेश ¨सह, रमा रस्तोगी, वसीमुद्दीन, रामकिशोर, अवधेश यादव, पंचम ¨सह आदि ने शिरकत की। संचालन नरेंद्र कुमार ने किया। प्रधानाचार्य कैप्टन शशिकांत गुप्ता ने आभार जताया। निशा यादव, लकी रानी, राजप्रिया, आशा रानी, नमिता कुमारी, पूजा चौधरी, डा. आशा यादव, जगदीश ¨सह आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी