राशन कम देने पर एसडीएम से शिकायत

राशन डीलर द्वारा राशन पूरा ने देने पर ग्राम चिमावली निवासी असरती ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्रा सौंपा। जिसमें उसका कहना है कि गांव का राशन डीलर राशन पूरा नही देता है और जो राशन डीलर के करीबी लोग है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:06 PM (IST)
राशन कम देने पर एसडीएम से शिकायत
राशन कम देने पर एसडीएम से शिकायत

सम्भल : राशन डीलर द्वारा राशन पूरा ने देने पर ग्राम चिमावली निवासी असरती ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उनका कहना है कि गांव का राशन डीलर राशन पूरा नहीं देता है और जो राशन डीलर के करीबी लोग है उनको राशन पूरा दिया जाता है। राशन कम देने पर नाराजगी जताई तो राशन डीलर ने कहा कि जो तुझसे हो वो कर ले और गाली गलौज करने लगा। इस मामले की जांच कर राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अमरपाल ¨सह, बीरबल, लालमन, राजवीर ¨सह, इंद्रपाल ¨सह, नौ¨सह, समथा देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी