सड़क दुर्घटना में बालक की मौत

जेएनएन सम्भल थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव जनेटा में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। जिसक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 12:34 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 12:34 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में बालक की मौत
सड़क दुर्घटना में बालक की मौत

जेएनएन, सम्भल: थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव जनेटा में अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। जिसकी चपेट में आकर चार वर्ष का बालक घायल हो गया। घायल को स्वजन ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने बालक को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते हुए रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। बालक की अचानक मौत से मां के साथ अन्य का रो रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मई निवासी अली शेख का 4 वर्षीय बेटा हसन छह दिन पहले स्वजन के साथ थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव जनेटा मौसी के घर गया था। सोमवार की दोपहर को चन्दौसी आने के लिए स्वजन के साथ जनेटा गांव के बाहर कुरैशी अड्डे पर खड़ा था। तभी तेज गति से एक ई रिक्शा आया उनके पास आकर पलट गया। ई रिक्शा पलटने से हसन उसकी चपेट में आकर नीचे दब गया। शोर शराबा होने पर आस पास के लोगों ने ई रिक्शा को हटाकर हसन को बाहर निकाला और स्वजन ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टर ने हालत गंभीर देखकर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। मुरादाबाद अस्पताल में पहुंचते ही हसन ने दम तोड़ दिया। अचानक हसन की मौत पर मां के साथ अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल था। उधर नरौली पुलिस चौकी ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की खुदकुशी

संस, पवांसा : बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। काफी देर तक कमरे से युवक के बाहर न आने पर स्वजन कमरे के बाहर पहुंचे तो फंदे पर युवक लटका था। इस पर जैसे तैसे स्वजन कमरे में पहुंचे और युवक को निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से स्वजन में खलबली मच गई। मृतक के भाई ने बताया कि चार बहन भाइयों में मृतक तीसरे नंबर का था और उसकी शादी हो चुकी है, उसके दो छोटे बच्चे हैं।

chat bot
आपका साथी