शहर में धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

नुमान जयंती से पहले शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत राज्यमंत्री गुलाब देवी ने आरती व फीता काट कर की। इसमें लोगों ने जय श्रीराम जय-जय हनुमान राम सिया राम जय-जय राम जैसे नारे उत्साह के साथ लगाए। केसरिया बाना हाथों में पीली ध्वजा और पवन पुत्र के भजन गीतो से पूरा शहर हनुमानमय नजर आया। बजरंगबली के भजनों पर थिरकते भक्तों के जयकारे से नगरी गूंजने लगी। बजरंगी यात्रा का शुभारम्भ सीता रोड रघुनाथ आश्रम से हु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:02 AM (IST)
शहर में धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
शहर में धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

चन्दौसी: हनुमान जयंती से पहले शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत राज्यमंत्री गुलाब देवी ने आरती व फीता काट कर की। इसमें लोगों ने जय श्रीराम, जय-जय हनुमान, राम सिया राम जय-जय राम जैसे नारे उत्साह के साथ लगाए। केसरिया बाना, हाथों में पीली ध्वजा और पवन पुत्र के भजन गीतो से पूरा शहर हनुमानमय नजर आया। बजरंगबली के भजनों पर थिरकते भक्तों के जयकारे से नगरी गूंजने लगी। बजरंगी यात्रा का शुभारम्भ सीता रोड रघुनाथ आश्रम से हुआ, जो ब्रह्मबाजार, फड़याई बाजार, घंटाघर, बड़ा बाजार, बिसौली गेट होते हुए रघुनाथ आश्रम आकर समापन हुई। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा। हालांकि शोभायात्रा निकलने के कुछ देर बाद ही बरसात शुरू हो गई। जिससे शोभायात्रा को बीच में ही रोकना पड़ा। बरसात बंद होने के बाद फिर से शोभायात्रा शुरू हुई।

chat bot
आपका साथी