एआरटीओ कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन नहीं

सम्भल नई तहसील स्थित एआरटीओ कार्यालय में लोग खिड़कियों पर बिना किसी लाइन के भीड़ के रूप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 12:03 AM (IST)
एआरटीओ कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन नहीं
एआरटीओ कार्यालय में शारीरिक दूरी का पालन नहीं

सम्भल: नई तहसील स्थित एआरटीओ कार्यालय में लोग खिड़कियों पर बिना किसी लाइन के भीड़ के रूप में खड़े हो रहे हैं। उन्हें शारीरिक दूरी का भी कोई ख्याल नहीं है।

सरकारी कार्यालयों में यही स्थिति देखने को मिल रही है। मंगलवार को नई तहसील परिसर में बहुत से लोग ऐसे थे जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी परिसर में संचालित एआरटीओ कार्यालय में अपना काम कराने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ संबंधित पटल की खिड़की पर थी। जहां पर कोई भी व्यक्ति शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहा था। जबकि कुछ तो बिना मास्क के ही वहां परिसर में खड़े हुए थे। ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर नियम कानून की धज्जियां उड़ते देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी प्रकार इस कोरोना वायरस संक्रमण को हराकर हम जीत हासिल कर सकते है। वर्जन

स्टाफ के साथ ही विभाग के सिपाहियों को परिसर में भीड़ न लगने देने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में बिना काम के वहां पर आने वाले लोगों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है, जिससे बेवजह की भीड़ न लग सके।

अम्ब्रीश कुमार, एआरटीओ सम्भल

chat bot
आपका साथी