शिक्षक के साथ अभद्रता करने वाले प्रधान के विरुद्ध हो कार्रवाई

ग्राम प्रधान द्वारा शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार की जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:00 AM (IST)
शिक्षक के साथ अभद्रता करने वाले प्रधान के विरुद्ध हो कार्रवाई
शिक्षक के साथ अभद्रता करने वाले प्रधान के विरुद्ध हो कार्रवाई

बहजोई : प्रधान द्वारा शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार की जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अवनेश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। उन्होंने ग्राम प्रधान मैथरा आलपुर पर गांव के ही सरकारी विद्यालय में तैनात शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई प्रधान के विरुद्ध नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शिक्षक का पद सम्मानित होता है। ग्राम प्रधान ने चुप चुप के साथ अदरक का कार्य अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर राम वाष्र्णेय, आदित्य, दीपक, कुणाल शौर्य, अमित नागर, शिवम, निखिल, सचिन कुमार, सानू, प्रशांत गुप्ता, विकल्प आदि रहे।

chat bot
आपका साथी