सड़क हादसे में दो घायल, लगा जाम

बनियाठेर थाना क्षेत्र में ओवरटेक करते समय बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दो युवकों को चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं बस टक्कर पेड़ से होने के चलते पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे चन्दौसी-सम्भल मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाया तब कही जाकर आधा घंटे बाद जाम खुला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:38 PM (IST)
सड़क हादसे में दो घायल, लगा जाम
सड़क हादसे में दो घायल, लगा जाम

चन्दौसी: बनियाठेर थाना क्षेत्र में ओवरटेक करते समय बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दो युवकों को चपेट में ले लिया। इससे दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं बस टक्कर पेड़ से होने के चलते पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे चन्दौसी-सम्भल मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटाया तब कही जाकर आधा घंटे बाद जाम खुला। चन्दौसी-सम्भल मार्ग स्थित गांव खेडे व सराय के बीच में अमीर हसन पुत्र जुम्मा और आरिफ पुत्र रहीस निवासी जनेटा सड़क किनारे बाइक के पास खड़े थे। तभी चन्दौसी की तरफ आ रही एक प्राइवेट बस ने आगे जा रही बस से ओवरटेक किया तो बस संतुलन बिगड़ गया। इससे बस सड़क से उतर गई और बाइक के पास खड़े अमीर व आरिफ को चपेट में ले लिया। इससे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर बस की टक्कर से पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे सम्भल-चन्दौसी मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आधा घंटे बाद पेड़ सड़क से हटाकर किसी तरह जाम खुलवाया।

chat bot
आपका साथी