खुले मैनहॉल में बाइक फंसी,घायल

घर से पहले अचानक खुले मैन हॉल में बाइक का अगला पहिया घुस गया और वह सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने से उसके मुंह पर चोट लगने से घायल हो गया। मुहल्ले के लोगों ने आकर उसकी बाइक को बाहर निकला। वही लोगों ने बताया कि मुहल्ले में कई मैन हॉल खुले हुए है। बार बार शिकायतों के बाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:59 PM (IST)
खुले मैनहॉल में बाइक फंसी,घायल
खुले मैनहॉल में बाइक फंसी,घायल

जागरण संवाददाता चन्दौसी: कोतवाली क्षेत्र में खुले मैन हॉल में बाइक गिरने से बाइक सवार घायल हो गया। नगर के घटियागेट निवासी सतीश गुरुवार की शाम को बाजार से बाइक द्वारा लौट रहे थे। घर से पहले अचानक खुले मैन हॉल में बाइक का अगला पहिया घुस गया और वह सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से उनके मुंह पर चोट लग गई और वह घायल हो गए। मुहल्ले के लोगों ने उनकी बाइक को बाहर निकाला। वही लोगों ने बताया कि मुहल्ले में कई मैन हॉल खुले हुए है। बार-बार शिकायत के बाद भी नगरपालिका ने खुले मैन हालों को बंद नही कराया है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके है। अगर शीघ्र ही मैन खुले मैन हॉल बंद नही कराए तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। शिव कुमार, मोनू, अमन, पुष्पराज, महेन्द्र कुमार, राधेश्याम, शिव कुमार, सतीश कुमार, दीपक आदि रहे।

chat bot
आपका साथी