पहले दिन 127 शिक्षकों हुई काउंसलिग

बहजोई (सम्भल) जनपद में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बेसिक शिक्षा विभाग को 150 नए शिक्षक मिल रहें हैं जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बहुत लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 12:22 AM (IST)
पहले दिन 127 शिक्षकों हुई काउंसलिग
पहले दिन 127 शिक्षकों हुई काउंसलिग

बहजोई (सम्भल) : जनपद में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे बेसिक शिक्षा विभाग को 150 नए शिक्षक मिल रहें हैं जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बहुत लाभ मिलेगा। आवेदन करने वाले शिक्षकों की काउंसलिग के पहले दिन 127 शिक्षकों ने अपने प्रपत्रों की जांच पड़ताल की गई ।

बुधवार को बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित काउंसलिग के लिए आठ काउंटर लगाए गए। प्रत्येक काउंटर पर एक खंड शिक्षा अधिकारी के साथ एकाउंटेट, डायट प्रवक्ता व एक अन्य को लगाया गया था। काउंसलिग के पहले दिन 150 शिक्षकों में से 127 शिक्षकों की काउंसलिग की गई जिनमें 91 पुरूष व 36 महिला शिक्षक शामिल थे। शेष शिक्षकों की काउंसलिग गुरुवार को जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी आठ काउंटर पर लगे 32 अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी शिक्षकों के प्रपत्रों की बारीकी से जांच पड़ताल की है।

chat bot
आपका साथी