एसआइबी ने कर चोरी की सूचना पर मारा छापा

सम्भल । जनपद में कर चोरी की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने दो मैंथा कारोबारियों

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 02:21 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 02:21 AM (IST)
एसआइबी ने कर चोरी की सूचना पर मारा छापा

सम्भल । जनपद में कर चोरी की सूचना पर वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने दो मैंथा कारोबारियों के यहां छापेमारी की। अधिकारियों ने मौके पर स्टाक का मिलान कर अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया है।

शनिवार की शाम वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने नगर के मुहल्ला हौज भदेसरा में स्थित दो मैंथा फर्म में छापेमारी की। जहां भारी कर चोरी की आशंका के चलते एसआइबी टीम ने अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया है। एसआइबी वाणिज्य कर मुरादाबाद जोन के एसी डा. अजय गोयल के निर्देश पर एसआइबी व खंड कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की गई। संयुक्त टीम की छापेमारी में दोनों फर्मों में भारी कर चोरी की आशंका है। इसी के चलते टीम ने स्टाक का मिलान करके अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया है। संयुक्त टीम ने वाणिज्य कर विभाग मुरादाबाद जोन में एसआइबी के ज्वाइंट कमिश्नर डीके सचान के निर्देशन में नगर की ओपन मैंथाल कारपोरेशन तथा श्री बालाजी इंटरप्राइजेज पर छापेमारी की। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने चे¨कग के दौरान भारी कर चोरी की आशंका जताते हुए स्टाक का अभिलेखों से मिलान कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। संयुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे मुरादाबाद जोन एसआइबी के डीसी एसके वाजपेयी ने बताया कि छापेमार कार्रवाई के दौरान व्यापारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहाकि कार्रवाई के दौरान जांच में अनियमितता मिली है। जिससे वहां कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। डीसी ने कहाकि छापामार कार्रवाई के दौरान श्री बालाजी इंटरप्राइजेज पर कोई काम होते हुए नहीं मिला। जिसकी वजह से कर चोरी की आशंका जताते हुए व्यापारी से पूछतांछ की गई। जिसमें व्यापारी ने एमसीएक्स गोदाम में खरीद फरोख्त के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एमसीएक्स गोदाम से रिपोर्ट लेने के साथ ही कब्जे में लिए गए अभिलेखों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में मुरादाबाद जोन एसआइबी के एसी ब्रजेश कुमार, वाणिज्य कर कार्यालय सम्भल खंड दो के एसी आरबी पाठक व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी