जिले में 12 नए संक्रमित, 7 स्वस्थ होकर घर लौटे

सम्भल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 12 नए संक्रमितों के साथ सात लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
जिले में 12 नए संक्रमित,  7 स्वस्थ होकर घर लौटे
जिले में 12 नए संक्रमित, 7 स्वस्थ होकर घर लौटे

सम्भल: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 12 नए संक्रमितों के साथ सात लोगों के स्वस्थ होने की पुष्टि की गई। ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2655 हो गई, जिसमें 130 सक्रिय केस व 2487 लोग स्वस्थ हुए है। ऐसे में ट्रूनेट से एक व आरटीपीसीआर से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि जिले में 12 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें ट्रूनेट से जांच के दौरान चन्दौसी निवासी युवक संक्रमित मिला है जबकि आरटीपीसीआर जांच में लैब से 11 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें सम्भल के चार, चन्दौसी के तीन व गुन्नौर के चार लोगों की पुष्टि लैब से हुई। पूर्व में संक्रमित मिले पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी को होम आइसोलेशन के दौरान दोबारा से टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव मिले, जिनका वहीं पर विभाग की निगरानी उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार अब जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,655 हो गई है, जिसमें से 130 सक्रिय केस व 2,487 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से सात लोग शनिवार को स्वस्थ होकर घर लौटे।

chat bot
आपका साथी