इल्म इंसान के लिए रोशनी : जफर

By Edited By: Publish:Mon, 03 Mar 2014 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 03 Mar 2014 11:22 PM (IST)
इल्म इंसान के लिए रोशनी : जफर

सम्भल। मरकजी मदरसा एहले सुन्नत अजमल उलूम के तत्वावधान में आयोजित फैजाने अजमल कांफ्रेंस में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सैयद जफर किछौछवी ने इल्म को इंसान के लिए रोशनी बताया। कहा कि इल्म के बिना कुछ भी नहीं। इल्म हासिल करना हर इंसान के लिए जरूरी है। कहा कि मैं पहले मजहबी बाद में सियासी हूं।

रविवार की रात नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कांफ्रेंस में किछौछवी का जोरदार स्वागत हुआ। तकरीर के बाद उन्होंने मदरसे के छात्रों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। किछौछा शरीफ से आए सैयद मो. नूरानी मियां ने कहा कि नबी के बताए अनुसार हर इंसान को इल्म हासिल करना चाहिए। इसके बिना हर इंसान अंधेरे में खड़ा है। पीर सैयद तालिब हुसैन सज्जादा नशीन आस्ताने ए मुहम्मदी भी रहे। जलसे का आगाज कारी एहसान ने तिलावत व हाफिज नौशाद ने नाते पाक पेश कर किया। गुलाम रब्बानी ने उर्दू, मो. शमशाद बिजनौरी ने अंग्रेजी, हाफिज महबूब ने अरबी में तकरीर की। मौलाना कलीम अशरफ, मौलाना तौसीफ ने विचार रखे। इसके बाद उलेमाओं ने मुफ्ती अजमल शाह की किताब रासाईले अजमलीया का विमोचन किया। अफ्रीका से आए कारी अब्दुर्रहमान ने नाते पाक पढ़ी। मॉरीसिस आए मौलाना अफजल ने मुफ्ती शाह के नक्शे कदम पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर कारी अलाउद्दीन, कारी शाहिद, कारी गुलाम मुदस्सिर, मौलाना इब्राहीम, कारी बिलाल, कारी वसी अशरफ, हबीब अजमली, जिशान, ताहिर खां, मदरसा अध्यक्ष हाजी जफीर, हाफिज खुर्शीद, मौलाना बली मोहम्मद, मुफ्ती इकराम, कारी आमिर, मुफ्ती नसीम, मुफ्ती आसिफ, सैयद शाहिद मियां रहे। अंत में मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ कराई गई। नाजिमे आला कारी तंजीम अशरफ अजमली व पीर सैयद तालिब मुहम्मदी ने आभार जताया। संचालन मुफ्ती आलम रजा खां नूरी ने किया।

chat bot
आपका साथी