स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सरसावा नगर पालिका में लगी कार्यशाला

सरसावा में नगर पालिका परिषद सरसावा के सभाकक्ष में स्वछ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 4 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले स्वछ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:49 PM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सरसावा नगर पालिका में लगी कार्यशाला
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सरसावा नगर पालिका में लगी कार्यशाला

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में नगर पालिका परिषद सरसावा के सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 4 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित जानकारी दी गई।

मंगलवार को पालिका सभाकक्ष मे आयोजित कार्य शाला मे बोलते जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहारनपुर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रवीश कुमार के द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले जिले की समस्त नगर पालिका नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में किस प्रकार अपने नगर को प्रथम स्थान लाने के लिए तैयारी या व्यवस्था करें, जिससे उनका नगर प्रथम स्थान पर आए। सरकार द्वारा क्या-क्या मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिनके अनुसार प्रत्येक निकाय को कार्य करना है। कार्यशाला में उपस्थित सुनील कुमार सरोज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सरसावा, विरज कुमार त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेहट, श्री आरसी मौर्य अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामपुर मनिहारान, कृष्ण मुरारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गंगोह, अलकेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तीतरो, बृजेंद्र सिंह चौधरी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नानौता, जितेंद्र राणा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना व रवीश कुमार राहुल कुमार विशाल कुमार राकेश कुमार शारिक नौशाद ओपन रोहित चौहान राजिक आदि उपस्थित रहे।

परेड करा कैडे्टस को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

जड़ौदापांडा: एनसीसी अधिकारियों द्वारा बीएनडी इंटर कालेज जड़ौदापांडा के प्रांगण में एनसीसी कैड्ेटो को परेड कराई गई, जिसमें अधिकारियों के द्वारा एनसीसी कैड्ेटो को अनुशासन ,वर्दी पहने तथा अन्य कार्य के बारे में बताया।

कोरोनाकाल के बाद मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदापांडा में स्थित बीएनडी इंटर कालेज में एनसीसी अधिकारियों के द्वारा कालेज के प्रागंण में प्रथम वर्ष के कैडेटो को परेड कराई गई। इस दौरान अधिकारियों ने कैड्टो को अनुशासन,वर्दी पहना, वर्ड आफ कामन, तेज चलना, धीरे चलना, सावधान, विश्राम, कदवार लाइन के बारे बताने के साथ समझाया। परेड के दौरान एनसीसी कैड्टो के द्वारा भारी उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी जगदीप, सूबेदार जसविन्द्र, मैजर सुशील कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार धीमान, प्रधानाचार्य जैनेद्र कुमार तथा एनसीसी कैड्ेट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी