कांवड़ यात्रा रद करने के सरकार के फैसले का स्वागत

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा पवित्र कांवड यात्रा रद करने के फैसले का विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:07 PM (IST)
कांवड़ यात्रा रद करने के सरकार के फैसले का स्वागत
कांवड़ यात्रा रद करने के सरकार के फैसले का स्वागत

जेएनएन, सहारनपुर। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा पवित्र कांवड यात्रा रद करने के फैसले का विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है।

शिक्षक नगर में सोमवार को हुई सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन दिशा की बैठक में गजराज राणा व बिजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच जनहित में प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा रद्द करने का निर्णय सराहनीय है। शुभलेश शर्मा व डोली गोयल ने कहा कि संस्था ने भी कांवड सेवा शिविर रद्द कर कोविड नियमों के पालन के साथ शिवरात्रि के दिन केवल भंडारे के आयोजन का निर्णय लिया है। भारत विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व सचिव राजेश सिघल, सर्वजातीय एकता समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा और उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह व पूर्व सभासद खेमकरण कश्यप ने भी कांवड यात्रा रद्द करने के निर्णय का स्वागत किया है।

चोरी की बाइक व तमंचे के साथ तीन अभियुक्त पकड़े

नानौता। पुलिस ने चोरी की बाइक तथा तमंचा व छूरी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष शीतल कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में एसआई पुष्पेंद्र कुमार ने एक सूचना पर गंगोह मार्ग से नगर निवासी अमजद को फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पकड़ी गई उक्त बाइक कुछ दिन पूर्व रामपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसके अलावा थाना काठ के रमापूर्व निवासी राजीव को एक देसी तमंचा व थाना क्षेत्र के देवा खेड़ी निवासी सचिन को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

घर में खड़ी बाइक की चोरी

नागल। थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर से घर में खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोर चुरा ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। ग्राम पहाड़पुर निवासी ऋषि पाल पुत्र चतरू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रात में वह अपने परिवार के साथ मकान की छत पर सो रहा था कि कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार कूदकर उसके घर में घुसा और मेन दरवाजे की अंदर से कुंडी खोल कर उसकी स्प्लेंडर बाइक चुरा ले गया पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहार

नागल। क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला ने जेठ की हरकतों से तंग आकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।

महिला का कहना है कि करीब 5 माह पूर्व उसके पति के मृत्यु हो गई थी उसके तीन बच्चे हैं । पति की मृत्यु के बाद से जेठ उसके साथ में छेड़खानी करता है और कहता है कि तुझे मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे अन्यथा मैं तेरे पति की संपत्ति को तुझे नहीं दूंगा । जेठ की हरकतों से तंग आकर विधवा महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी