टीकाकरण में ढिलाई न बरतें, सतर्कता में ही सुरक्षा: धर्म सिंह

सरसावा में आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने बुधवार को विकास खंड क्षेत्र के गांव सौराना सरसोहेड़ी बोंसा आदि मे कोविड 19 टीकाकरण शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:17 PM (IST)
टीकाकरण में ढिलाई न बरतें, सतर्कता में ही सुरक्षा: धर्म सिंह
टीकाकरण में ढिलाई न बरतें, सतर्कता में ही सुरक्षा: धर्म सिंह

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने बुधवार को विकास खंड क्षेत्र के गांव सौराना, सरसोहेड़ी, बोंसा आदि मे कोविड 19 टीकाकरण शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश से टीकाकरण को लेकर जरूरी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगो से मिल कोरोना की लड़ाई में टीकाकरण को अनिवार्य बताया।

बुधवार को सौराना, सरसोहेडी, बोन्सा में सीएचसी द्वारा लगाए गए कोविड 19 टीकाकरण शिविर में निरीक्षण के लिए पहुंचे आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े आबादी वाले देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों के निश्शुल्क टीकाकरण का बहुत बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है, जो कोरोना को पराजित करने में मददगार साबित होगा। इस मौके पर बीडीओ ज्योति बाला, एडीओ राजबीर सिंह, राजेश कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरीश राणा, नगर मंडल अध्यक्ष सुशील कांबोज, राकेश चौधरी, चौ. अशोक बुढ़ेडा, रजनीश त्यागी, अशोक त्यागी, मदन सिंह, तेजपाल, ईश्वर चौधरी आदि मौजूद रहे।

देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने रोहिग्या नेटवर्क को ध्वस्त करे सरकार : विकास त्यागी

देवबंद : बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिग्या देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। इसलिए इन पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है।

बुधवार को जारी बयान में बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोहिग्या अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं जो समाज के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। उन्होंने यूपी एटीएस द्वारा जबरन मतांतरण कराए जाने के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि मूक बधिर बच्चों को मानव बम बनाकर देश को दहलाने की तैयारी थी। देश और धर्म को तोड़ने के लिए विदेशी फंडिग भी की जा रही है। विकास त्यागी ने कहा कि यदि समय रहते रोहिग्या पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य मे स्थिति भयंकर हो सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से देश भर में फैले रोहिग्या के नेटवर्क को धवस्त करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी