हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Dec 2021 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 13 Dec 2021 10:49 PM (IST)
हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से निकाली मतदाता जागरूकता रैली
हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सहारनपुर, जेएनएन। सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

सोमवार को हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कालेज से रैली को नोडल शहजान अली व कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली मोहल्ला टाकान, सब्जी मंडी, कालेज रोड व अन्य मार्गो से होते हुए वापिस कालेज में पहुंची। रैली को सफल बनाने में धर्मवीर सिंह, अवधेश शर्मा आदि का योगदान रहा। छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट शामिल रहे।

मतदान प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार

रामपुर मनिहारान: श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य बाजार स्थित श्री चमनलाल दिगंबर जैन कन्या इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप प्रधानाचार्य सारिका जैन के नेतृत्व में किया गया। छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने बताया कि मतदान आवश्यक है और मतदान प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।

उप प्रधानाचार्य सारिका जैन ने छात्राओं का आह्वान किया। कहा कि सभी छात्राएं अपने अपने क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर उन्हें उनके अधिकार के बारे में बताएं। इस दौरान प्रधानाचार्या निर्मला राठी, सारिका जैन, खुशबू पुंडीर, रजनी चौहान, सुनीता, प्रीति शर्मा, गीता, विमला, आराधना, शबाना, वैशाली, शालनी गोयल मौजूद रहे।

प्रभु प्राप्ति के लिए भक्ति का मार्ग ही सर्वोत्तम : रक्षा सरस्वती

देवबंद : श्री गीता जयंती के अवसर पर श्री गीता भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक देवी रक्षा सरस्वती ने कंस वध और श्रीकृष्ण व रुक्मणि विवाह का वृतांत सुनाया।

श्री गीता प्रचार समिति के तत्वावधान में मोहल्ला कानूनगोयान स्थित श्री गीता भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कंस वध और श्रीकृष्ण व रुक्मणि विवाह का वृतांत सुनाने के उपरांत कथा व्यास देवी रक्षा सरस्वती ने कहा कि प्रभु प्राप्ति के लिए भक्ति का मार्ग ही सर्वोत्तम है। जिसके लिए वेद पुराण में बताए गए सत मार्ग पर चलना आवश्यक है। कथा के छठे दिन के यजमान नितिन अग्रवाल व डा. अरविद जौहरी रहे। प्रसाद वितरण नीरज सिघल द्वारा किया गया। मीरा देवी, रितेश बंसल, बिमला देवी, सरोज शर्मा, संयोगिता, साधना मित्तल, योगेन्द गोयल, डा आर्यवृत्त शर्मा, सुधीर गर्ग, डा. कांता त्यागी, बलवंत मित्तल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक रितेश बंसल ने बताया कि 14 दिसंबर को नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम होगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।

कलश यात्रा के साथ कथा आरंभ

देवबंद : मोहल्ला नेचलगढ़ पठानपुरा स्थित श्री राधा रुक्मणि वल्लभ मंदिर में भी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन वृदांवन से पधारे कथा व्यास लाल जी शास्त्री महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का महत्व समझाया। इस दौरान उमेश सैनी, अंकित राणा, सुनील धीमान, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी