गांव सतसरा 78 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल

य घटना का समाचार नही हैं।सब जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। ग्राम सांगठेड़ा में छह बूथों पर शाम तक 4

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:19 AM (IST)
गांव सतसरा 78 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल
गांव सतसरा 78 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल

सहारनपुर जेएनएन। गंगोह विधानसभा चुनाव में शाम तक धीमी गति से चुनाव चलता रहा, जिससे शाम छह बजे तक बल्ब की रोशनी में भी मतदान हुआ। क्षेत्र के किसी भी गांव से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही हैं। सब जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।

ग्राम सांगठेड़ा में छह बूथों पर शाम तक 4800 वोटो में से 3520 वोट पड़े। मुबारिकपुर 1933 में से 1257, सतसरा में 567 में से 442 वोट पड़े जिससे क्षेत्र का सबसे अधिक मतदान है। ठोला फतेहपुर 2551 में से 1545, पीरमाजरा 1100 में से 754, खैरसाल 1462 में से 1055, मोहमदपुर गुर्जर में 1700 में से 1198, बेरखेड़ी में 516 में से 347, बालू 1812 में से 1356,न रखेड़ी में 1200 में से 687 वोट पड़े। महंगी में 2664 में से 1806,टर्डक 1191 में से 818 पड़े। खेती किसानों व मजदूरों ने सुबह ही अपना वोट डालकर खेतों में अपनी धान की फसल उठाने में लग गए। उनका कहना था कि वोट डालने के बाद अब बेफिक्री के साथ अपना काम किया जा सकता है। उधर दिव्यांगों के लिए रैंप व व्हीलचेयर न होने से महंगी में कमरे नीचे होने की वजह से दिव्यांगों को परेशानी हुई। ग्राम सतसरा के ग्रामीणों ने अन्य जगह हुए मतदान से अधिक मतदान कर खुशी जताई। ग्रामीण दिलशाद अहमद का कहना है कि हमारा गांव हमेशा मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेता है।

chat bot
आपका साथी