अल्ट्रासाउंड केंद्रों की एसडीएम ने की जांच

रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) : एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बे के अल्ट्रासाउंड से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:51 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:51 PM (IST)
अल्ट्रासाउंड केंद्रों की एसडीएम ने की जांच
अल्ट्रासाउंड केंद्रों की एसडीएम ने की जांच

रामपुर मनिहारान (सहारनपुर) : एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कस्बे के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जांच की। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी।

एसडीएम संगीता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शनिवार को कस्बे के मुख्य बाजार स्थित वरिष्ठ चिकित्सक राजेश जैन के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान लाइसेंस नवीनीकरण न होने के कारण सेंटर को सील करने को सीएमओ से बात की उन्होंने बताया कि सेंटरों का शुल्क व कागजी कार्रवाई पूरी है, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीएम संगीता ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सभी अभिलेखों, लाइसेंस, मशीनों आदि की बारीकी से जांच की। उन्होंने साफ चेतावनी दी ¨लग परीक्षण पर पूर्णता रोक हैं यदि कोई शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सर्वेश ¨सह व अन्य कर्मचारी रहे। जांच के दौरान किए मरीजों को फोन

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम संगीता ने जांच के दौरान अभिलेखों में दर्ज मरीजों के नाम व नंबर देखकर मरीजों को फोन मिला कर उनसे अल्ट्रासाउंड करवाने व अन्य जानकारियां लीं। झोलाछाप दुकानें बंद कर भागे

एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के बाजार में आने पर कस्बे की विभिन्न गलियों में बैठे झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर चले गए एसडीएम संगीता एक महिला डॉक्टर के यहां पहुंची लेकिन वहां पर ताले लगे मिले।

chat bot
आपका साथी