मंत्री ने जताया भरोसा, जिला अस्पताल में कराया उपचार

सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले अक्सर मरीजों के जख्म को हरा करते रहते हैं। इसके चलते आम आदमी का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बाबत भरोसा डगमगा जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 06:23 AM (IST)
मंत्री ने जताया भरोसा, जिला अस्पताल में कराया उपचार
मंत्री ने जताया भरोसा, जिला अस्पताल में कराया उपचार

सहारनपुर,जेएनएन। सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले अक्सर मरीजों के जख्म को हरा करते रहते हैं। इसके चलते आम आदमी का सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बाबत भरोसा डगमगा जाता है। इसी भरोसे को पुख्ता करने के लिए सहारनपुर जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया। डाक्टर ने उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा भी दी। यहां भर्ती मरीजों से बातचीत की।

कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री ने सुबह जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चर्म रोग विशेषज्ञ डा. कर्मवीर सिंह के ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइन देखी। उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता का भरोसा देख खुशी हुई तो साथ में मौजूद जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली। डाक्टर का परिचय देते हुए उन्हें बताया गया कि इनके यहां रोजाना मरीजों की लाइन लगती है। यह सुनकर मंत्री भी उनके कक्ष में घुस गए। डा. कर्म सिंह खड़े हुए तो मंत्री ने कहा, उनके पैर में फंगल संक्रमण की समस्या है और मरीज की हैसियत से आए हैं। डाक्टर ने उन्हें मरहम और अन्य दवाओं के साथ पैरों को साफ रखने की भी सलाह दी। इससे पूर्व मंत्री ने जिला चिकित्सालय में हरी झंडी दिखाकर सफाई कार्य और रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। खुद भी सफाई की। उन्होंने जिला चिकित्सालय में वार्डों, ओपीडी, महिला व महिला औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। दंत रोग, चर्म एवं गुप्त रोग कक्ष में डाक्टरों से बातचीत कर वहां की गतिविधियों की जानकारी ली। सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चिकित्सालय से डीएम आवास तक बनाई गई सड़क का पैदल निरीक्षण किया। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम, जिलाध्यक्ष भाजपा बिजेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, महापौर संजीव वालिया, डीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, सीएमओ डा. बीएस सोढी, सीएमएस, साहब सिंह पुंडीर, राजकुमार राजू व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी