बिजली को लेकर धरने पर बैठे किसान

बिहारीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विद्युत वितरण उप केंद्र तोता टांडा पर धरने पर बैठ गए। धरनारत कार्यकर्ताओं ने सतपुरा गांव में मात्र 8-10 घंटे बिजली मिलने व कम वोल्टेज आने पर नाराजगी जताई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:12 AM (IST)
बिजली को लेकर धरने पर बैठे किसान
बिजली को लेकर धरने पर बैठे किसान

सहारनपुर, जेएनएन। बिहारीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विद्युत वितरण उप केंद्र तोता टांडा पर धरने पर बैठ गए। धरनारत कार्यकर्ताओं ने सतपुरा गांव में मात्र 8-10 घंटे बिजली मिलने व कम वोल्टेज आने पर नाराजगी जताई। बाद में धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के कार्यकर्ता मंडल प्रभारी सोनू चौधरी की अगुवाई में विद्युत वितरण उपकेंद्र तोता टांडा पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे किसानों की मांग थी कि सतपुरा गांव को दोबारा तोता टांडा बिजली घर से जोड़ा जाए। क्योंकि जब से सतपुरा गांव खुशहालीपुर बिजली घर से जुड़ा तभी से गांव में कम वोल्टेज व मात्र 8-10 घंटे ही बिजली मिल रही है। जिससे किसान परेशान है। किसानों का आरोप है कि करीब चार माह पूर्व एक्सीएन बेहट को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हो सका। इसके बाद धरना स्थल पर मौजूद एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार को ज्ञापन देकर अपनी मांगे पुरी कराने की मांग की। एसडीओ ने 20 दिन में सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हो सका।

धरने के दौरान युवा जिलाध्यक्ष मुसारिफ, प्रधान अशोक कुमार, अनुज सैनी, दिनेश सैनी, मुकेश कुमार, योगेश कुमार, भीमराणा, सुशील, ठाठ सिंह, रविन्द्र राणा, राव प्रवेज, नरेंद्र, सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी