जेल में हुई सुनवाई, दो दिन का रिमांड ले लखनऊ पहुंची एटीएस

देवबंद (सहारनपुर) लखनऊ एटीएस की टीम ने नगर के मोहल्ला खानकाह स्थित एक छात्रावास में छाप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:59 PM (IST)
जेल में हुई सुनवाई, दो दिन का रिमांड ले लखनऊ पहुंची एटीएस
जेल में हुई सुनवाई, दो दिन का रिमांड ले लखनऊ पहुंची एटीएस

देवबंद (सहारनपुर): लखनऊ एटीएस की टीम ने नगर के मोहल्ला खानकाह स्थित एक छात्रावास में छापा मारकर दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम दोनों को सहारनपुर जेल ले गई। टीम के अनुरोध पर सीजेएम डा. दीनानाथ ने जिला कारागार में सुनवाई कर दोनों आरोपितों का दो दिन का ट्रांजिट रिमांड दिया। ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया गया। इसके बाद टीम आरोपितों को लेकर लखनऊ चली गई। उधर, दो आंतकी पकड़े जाने के बाद ¨हदू जागरण मंच ने आंतकवाद का पुतला फूंका।

गुरुवार रात करीब दो बजे एटीएस टीम ने नाज छात्रावास को चारों तरफ से घेर लिया। छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। मुख्य आरोपित शाहनवाज तेली पुत्र गुलाम हसन तेली निवासी नूनमई यारीपुरा जनपद कुलगाम, आकिब मलिक पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी ठोकर मोहल्ला चंदगवां तहसील लित्र पुलवामा को हिरासत में लिया। छात्रावास में रहने वाले छात्रों के मुताबिक टीम ने सात अन्य छात्रों को भी अलग-अलग कमरों से हिरासत में लिया। करीब एक दर्जन छात्रों के मोबाइल भी एटीएस टीम अपने साथ ले गई है। उधर, देर शाम हिरासत में लिए गए छात्रों को मदरसे के जिम्मेदार लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

chat bot
आपका साथी