गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी श्रीरामलीला

गागलहेड़ी में श्रीराम लीला समिति की बैठक में श्रीराम लीला मंचन का निर्णय लिया गया। रक्षाबंधन पर्व पर भूमि व नारियल पूजन किया जाएगा। समिति संरक्षक महेंद्र धीमान ने कहा कि सभी प्रोग्राम शासन की गाइड लाइन के अनुसार किये जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:09 PM (IST)
गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी श्रीरामलीला
गाइडलाइन के अनुसार की जाएगी श्रीरामलीला

सहारनपुर, जेएनएन। गागलहेड़ी में श्रीराम लीला समिति की बैठक में श्रीराम लीला मंचन का निर्णय लिया गया। रक्षाबंधन पर्व पर भूमि व नारियल पूजन किया जाएगा। समिति संरक्षक महेंद्र धीमान ने कहा कि सभी प्रोग्राम शासन की गाइड लाइन के अनुसार किये जाएंगे।

सोमवार शाम सब्जी मंडी में सम्पन्न समिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष शासन की गाइडलाइन के अनुसार श्रीराम लीला मंचन का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष मोहन लाल मेहंदीरत्ता ने कहा कि परम्परा के अनुसार रक्षा बंधन को विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि व नारियल पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। श्रीराम लीला मंचन व दशहरा महोत्सव आयोजन में प्रेस क्लब गागलहेड़ी, समिति का पूर्ण सहयोग करेगा।

प्रेस क्लब अध्यक्ष जसबीर यादव ने पुरातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए समिति को बधाई दी। अश्वनी मित्तल, विजय गुप्ता, संजय यादव, जगदीश कश्यप, दिनेश पाल, मुकेश गोयल, पवन दुआ, कार्तिक जैन, सोमपाल कश्यप, जौहरी जैन, विपिन पाल, प्रवीण कश्यप, सतीश धीमान, कुलदीप कश्यप, शिव कुमार, शिव प्रताप राणा आदि मौजूद रहे।

नानौता में इस बार भी नहीं निकाला मातमी जुलूस

नानौता: प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम की सातवीं तारीख में भी शिया संप्रदाय द्वारा मातमी जुलूस नहीं निकाला गया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नानौता में प्रतिवर्ष मोहर्रम की सातवीं तारीख का मातमी जुलूस नगर के इमामबारगाह छत्ता से शुरू होकर इमामबारगाह छुम्मा, इमामबारगाह कोट के पास से होता हुआ इमामबारगाह महल में जाकर खत्म होता था, लेकिन इस बार भी मातमी जुलूस नहीं निकाला गया ऐसा शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर किया गया। इमामबारगाह महल के प्रबंधक सैयद अमजद अली का कहना है कि सातवीं मोहर्रम को इस बार मंगलवार को उक्त सैयद सफदर हुसैन व मरहूम सैयद अजीजुल हसन राजा के निवास पर जुलजुना बनाई गई और वहीं पर शारीरिक दूरी का पालन व मास्क का प्रयोग करते हुए सोगवारों द्वारा जियारत की गई। इस अवसर पर गमे हुसैन में सभी की आंखें अश्क बार रही। इस अवसर पर सैयद सफदर हुसैन, इमामबारगाह महल प्रबंधक सैयद अमजद अली, इमामबारगाह प्रबंधक छत्ता अनीस हैदर,हाजी शब्बीर हसन, कंबर हुसैन,अली रजा,मुशाहिद रजा, अमीर हैदर, बिलाल हुसैन मिर्जा बासिर बेग, चेयरमैन प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना, पूर्व प्रधान शाहनवाज अख्तर अब्बी, हाजी वसीउल हसन, नावेद अख्तर बबली,अमजद अली, फैय्याज अली, हैदर अली, शहादत अली, नजर जैदी, फाजिल हुसैन, मेंहदी हसन, इबादत अली, जाफर अब्बास, इर्तजा हुसैन, राहत अली,हाजी मोहम्मद जमा, शकील अख्तर, सिराजुल हसन, अशरफ रजा व फजल अली आदि मुख्य रहे।

chat bot
आपका साथी